Home » खड़ी टैंकर से पेट्रोल-डीजल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार
भोपाल

खड़ी टैंकर से पेट्रोल-डीजल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार

जबलपुर। पेट्रोल-डीजल के टैंकरों से चोरी कर बाजार में खपाने वाले गिरोह का जबलपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस को इनके पास से बड़ी मात्रा में पेट्रोल-डीजल के साथ ही एथनॉल का भंडारण मिला है।
जानकारी के अनुसार एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को मुखबिर से पेट्रोल-डीजल चोरी की सूचना मिली। चोरो को पकड़ने के लिए धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी सतीश झारिया एवं एसआई राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर मौके पर दबिश दी गई। पुलिस टीम को खिरकाखेड़ा स्थित हाईवे से करीब 50 मीटर अंदर बने शेड के नीचे खड़े टैंकर से कुछ लोगों के द्वारा पेट्रोल निकालते दिखे। पुलिस को देखते ही चोर भागने लगे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम जितेन्द्र कुमार पांडे टैंकर चालक, शैलेन्द्र केवट हैल्पर तथा छोटू रैकवार, शब्बीर, सचिन यादव, अजीत यादव, नीरज यादव नाम बताया। पुलिस ने इनके पास से एक कमरे मे 9 प्लास्टिक की केनो में 425 लीटर पेट्रोल, 1 केन में 25 लीटर डीजल एवं 3 केनों में 150 लीटर एथनॉल भरा हुआ मिला।
पूछताछ में इन्होंने बताया कि डीजल व पेट्रोल को टैंकरों से चोरी कर बेचने के लिए भरकर रखा गया है। उन्होंने बताया कि विनय यादव, वैभव ठाकुर, सोनू महाराज के कहने पर टैंकरों से पेट्रोल एवं डीजल निकालते थे और निकाले गए डीजल एवं पेट्रोल की कमी को भरपाई करने के लिए एथनॉल मिला दिया करते थे। आरोपियों से कार एमपी 20 जेडबी 6723, एवं 3 मोटर सायकिल यूपी 70 बीयू 7469, एमपी 20 एमव्ही 3355, एमपी 20 एमएफ 8507 तथा प्लास्टिक के पाईप, बाल्टी, आदि जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है।