Home » दिल दहला देने वाली घटना: सड़क पर खून से लथपथ मिला कटा हुआ पैर, दहशत में लोग
भोपाल मध्यप्रदेश

दिल दहला देने वाली घटना: सड़क पर खून से लथपथ मिला कटा हुआ पैर, दहशत में लोग

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सेकंड स्टॉप स्थित अंजली काम्पलेक्स कॉलोनी में खून से लथपथ कटा हुआ पैर मिला है। खबर मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार खेलते समय बच्चों को खून से लथपथ इंसानी पैर दिखाई पड़ा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची टीटी नगर पुलिस ने जांच की तो पैर महिला का होना पाया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पैर कैसे यहां पहुंचा और शरीर का बाकी हिस्सा कहां है, फिलहाल पुििलस मामले की जांच कर रही है।
जांच के बाद टीटी नगर पुलिस ने कटे हुए पैर का खुलासा किया। रामजी नाम के शख्स का पैर है, जिनका ट्रेन एक्सीडेंट में पैर कट गया था। इंदौर के एमवाय अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था और उसी दौरान परिजनों ने कटा हुआ पैर नाली में फेंक दिया था। मरीज रामजी का इलाज हमीदिया अस्पताल में जारी है।

Search

Archives