जबलपुर । मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर शहपुराभिटौनी थाना क्षेत्रांतर्गत तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना नटवरा बरगी नाम के गांव की है।
परिजनों के अनुसार घटना देर रात की है, जब परिवार के सभी सदस्य खेत में बने हुए घर में सो रहे थे तभी मध्य रात्रि परिजनों की नींद खुली तो बच्ची गायब थी। परिजनां के होश उड़ गए, उन्होंने आसपास बच्ची को तलाशा पर नहीं मिली। परिजनों ने सुबह होते ही फिर बच्ची की तलाश शुरू की तो घर से दूर घायल अवस्था में चलती नजर आई। परिवार के लोगों ने बच्ची से पूछताछ की तो उसने बताया कि कोई अंकल उसे ले गए थे और उसके साथ बुरा काम किया। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, मामले में पुलिस बच्ची से पूछताछ कर रही है, लेकिन आरोपी का पता नहीं चल सका है।
