नरसिंहपुर। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो महिलाओं को 1500 रूपए प्रति माह देंगे और भरा हुआ गैस सिलेंडर 500 रूपए में देंगे। उन्होंने राज्य सरकार पर महंगाई, भ्रष्टाचार व घर-घर में शराब पहुंचाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार सत्ता में बने रहने के लिए चुनाव से पहले कई खोखले वादे कर लोगों का मन लुभा रहे हैं
बता दें कि कमलनाथ का यह बयान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू करने के कुछ ही दिनों बाद आया है। इस योजना के तहत एक करोड़ महिलाओं को हर महीने एक हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रूपए से कम है। इसके लिए प्रदेश के बजट में 8 हजार करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।
सभा को आगे संबोधित करते हुए कमलनाथ ने यह भी कहा कि सरकार को पता है कि आने वाले चुनाव में उनका क्या हश्र होने वाला है। इसलिए आजकल वे जहां जाते हैं वहां घोषणाएं साथ ले जाते हैं। कमलनाथ ने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि माताओं-बहनों को एक हजार रूपए प्रति माह देने में भी कई प्रकार की शर्तें उन पर लाद दी है, और फिर महंगाई कितनी है? इनकी घोषणा सिर्फ चुनाव तक ही रहने वाली है। इस बात से सब लोग सावधान रहें और घर में माताओं-बहनों को भी सावधान कर दें। 20 हजार घोषणाएं सरकार ने कर रखी हैं, सरकार आजकल आश्वासन और घोषणाओं के नशे में हैं।
