Home » लाडली बहना योजना का किया होगा शुभारंभ, हर माह खाते में आएगा इतना रूपया…
भोपाल

लाडली बहना योजना का किया होगा शुभारंभ, हर माह खाते में आएगा इतना रूपया…

भोपाल। लाडली लक्ष्मी योजना के बाद अब मध्यप्रदेश की सरकार लाडली बहना योजना का शुभारंभ करने जा रही है। इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर माह एक हजार रूपए दिए जाएंगे। योजना का शुभारंभ जून माह से शुरू हो जाएगा वहीं 8 मार्च से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। योजना के तहत राशि महिला हितग्राहियों के सीधे बैंक खाते में हर माह जमा हो जाएगी। इस योजना के शुरूआत की घोषणा सीएम शिवराज ने शुक्रवार को विदिशा में आयोजित संभाग स्तरीय सीएम जनसेवा अभियान कार्यक्रम में की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना में शामिल प्रदेश की 44 लाख भांजियों की सरकार पढाई से लेकर उनके स्वरोजगार और विवाह तक की जिम्मेदारी उठा रही है वहीं अब सरकार एक कदम आगे बढाते हुए आर्थिक रूप से कमजोर महिला बहनों की सहायता करने को तत्पर नजर आ रही है। प्रदेश के करीब एक करोड़ बहनों को लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा। सरकार इस योजना पर हर साल 12 हजार करोड़ रूपए खर्च करेगी।

Search

Archives