भोपाल. कुख्यात बदमाश जुबैर मौलाना के इंद्रा कॉलोनी ऐशबाग स्थित जुए के अड्डे पर क्राईम ब्रांच ने घेराबंदी कर दबिश दी। मौके से पुलिस ने चालिस जुआरियों सहित दाव में लगे 5.53 लाख रुपए बरामद किए हैं। क्राइम ब्रांच थाने में फड़ संचालक जुबैर मौलाना सहित सभी जुआरियों पर कार्रवाई की गई है।
जानकानी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर एएसपी क्राइम गोपाल धाकड़ की अगुवाही में रात करीब 1:30 बजे क्राइम ब्रांच की एक टीम को इंद्रा कॉलोनी के लिए रवाना किया गया। सिविल ड्रेस में पुलिस टीम ने जुबैर मौलाना के जुएखाने की घेराबंदी की और घर में घुसकर सभी जुआरियों को दबोच लिया। जुबैर के विशाल जुआ खाने में 40 जुआरी मौजूद थे। दाव में लगे 5.53 लाख की नकदी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
आरोपियों के कब्जे से चार दर्जन से अधिक मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तारी के बाद बदमाश जुबैर ने काफी हंगामा किया। एएसपी गोपाल धाकड़ ने बताया कि जुबैर ने जिस मकान में जुआ खाना बना रखा था, उसे हाल ही में किराए पर लिया था। उक्त मकान किसी जमील नाम के व्यक्ति का है। पुलिस उसके खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है।
दुर्दांत अपराधियों का था जमावड़ा :
क्राइम ब्रांच ने जुबैर मौलाना सहित प्रख्यात जुआ संचालक नरेश मरघट को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ अपराधी पप्पू उर्फ चटका, कमलेश यादव, लखन राजपूत, राजा टपोरी, जावेद लूट, आसिफ कौवा, लखन इस्लामपुरा, अज्जू टीला व सोहेल पंचर फरार हैं। उल्लेखनीय कि सोहेल पंचर पूर्व में दो बार पुलिस पर जानलेवा हमला कर चुका है। सभी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।