Home » पुलिस की रेड: कोहेफिजा के प्राइवेट बंगले में 40 कपल मना रहे थे जश्न, भारी मात्रा में शराब जप्त
भोपाल

पुलिस की रेड: कोहेफिजा के प्राइवेट बंगले में 40 कपल मना रहे थे जश्न, भारी मात्रा में शराब जप्त

भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग ने छापेमारी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब जप्त किया है। विभाग ने देर रात कोहेफिजा पुलिस सेट वीर विला में रेड की।

शनिवार को भारत पाकिस्तान का क्रिकेट मैच चल रहा था। जिसे देखने के लिए लगभग 40 कपल कोहेफिजा सेटवीर विला पहुंचे थे। आबकारी विभाग को मुखबीर से सूचना मिली थी। जिस 10 हजार स्कवायर फिट बंगले पर आबकारी की रेड पड़ी है वह प्राइवेट बंगला है। पुलिस ने कहा कि आवासीय क्षेत्र का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था। पुलिस ने वीर विला के मालिक अमित अरोड़ा पर मामला दर्ज किया है।

गौरतलब है कि राजधानी भोपाल में हुक्का पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नशा विरोधी अभियान चलाते हुए शराब की होटलों को बंद करा दिया है। ऐसे किसी भी निजी जगह पर शराब पार्टी करना गैर कानूनी हैं ऐसे में भोपाल के पास इलाके में इस तरह की हरकत होना प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है।

Search

Archives