Home » सड़क पर पलटी कार को देख रूका सीएम का काफिला, वाहन से उतरकर घायलों का जाना हाल
भोपाल

सड़क पर पलटी कार को देख रूका सीएम का काफिला, वाहन से उतरकर घायलों का जाना हाल

भोपाल। मुख्यमंत्री का काफिला जहां से गुजरता है तो पूरी सड़क खाली करवा दी जाती है। क्योंकि उनके काफिले के दौरान आगे पीछे गाड़ियों की कतार होती है। जोकि बिना रूके आगे बढ़ती है, लेकिन ऐसा पहली बार देखने को मिला कि सीएम का काफिला सड़क में पलटी कार को देखकर रूक गया। दरअसल वीआईपी रोड में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसी दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला वहां से गुजर रहा था। उनकी नजर दुर्घटनाग्रस्त कार पर पड़ी। उन्होंने तत्काल काफिला रोकने के लिए कहा। सीएम वाहन से उतरकर स्वयं घायलों के समीप जा पहुंचे। उन्होंने पूछा कि कहीं चोट तो नहीं लगी? सीएम ने पुलिस जवानों को निर्देशित किया कि तत्काल एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया जाए। इसके बाद सीएम चौहान का काफिला आगे बढ़ गया। सीएम परशुराम जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

Search

Archives