Home » मकान मालकिन के साथ किराएदार की पत्नी फरार!
भोपाल

मकान मालकिन के साथ किराएदार की पत्नी फरार!

मध्यप्रदेश। एमपी के हरदा जिले से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक मकान मालकिन के साथ किराएदार की पत्नी फरार हो गई है। इसके बाद पति का हाल-बेहाल हो गया है।
जानकारी के अनुसार एक मकान में पति-पत्नी किराया लेकर रहे रहे थे। 5 फरवरी को मुख्यमंत्री कन्या निकाह में शामिल होने के लिए गई किराएदार की पत्नी और मकान मालकिन दोनों ही गायब हो गए। इसके बाद से पति का हाल-बेहाल है। पति का आरोप है कि पत्नी को मकान मालकिन लेकर फरार हो गई है। मकान मालकिन लड़कों की तरह व्यवहार करती है और पत्नी को कहीं बेच देने की बात कह रहा है। पीड़ित पति ने इसकी शिकायत सिटी थाने में दर्ज कराई है।

Search

Archives