Home » चोरी कबूला, फिर पुलिस से कहा 9 हजार नहीं, सिर्फ 250 रूपया चुराया वह भी मोबाइल रिचार्ज के लिए
भोपाल

चोरी कबूला, फिर पुलिस से कहा 9 हजार नहीं, सिर्फ 250 रूपया चुराया वह भी मोबाइल रिचार्ज के लिए

सागर। चोरी के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सहर्ष ही घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया और पुलिस से कहा हां मैंने चोरी की है लेकिन ये दुकानदार झूठ बोल रहा है। मैंने सिर्फ 250 रूपए की चोरी की है, वह भी मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए। नौ हजार की चोरी नहीं की है। चोर की इस बात को सुनकर पुलिस भी कुछ समय के लिए हैरत में पड़ गए। फिलहार मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सागर जिले के देवरी नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित एमपी ऑनलाइन सोलंकी कम्प्यूटर व वस्त्रालय की दुकान है। मंगलवार को अज्ञात चोर ने रात करीब 10.30 बजे शटर का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जब इस बात की जानकारी दुकान संचालक को हुआ तो देवरी थाना में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। डॉग स्कवायड की मदद से चोर की निशानदेही का पता लगाने का प्रयास किया गया और दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आरोपी को पकड़ने सफल रहा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अभिषेक उर्फ अब्बू लोधी सुभाष वार्ड देवरी निवासी बताया। आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया लेकिन उन्होंने आगे यह भी बताया कि वह 9 हजार की चोरी नहीं की है, उसने 250 रूपए और 3 साड़ियां ही चोरी की है। जबकि दुकान संचालक ने 9 हजार रूपए चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दुकानदार ने झूठी शिकायत कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। जिसे बाद में दुकानदार ने भी कबुल किया। चोर ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने इससे पहले जहां-जहां चोरी की घटना को अंजाम दिया है उसका भी उसके पास रिकार्ड है। चोर की इस बात को सुनकर पुलिस भी कुछ समय के लिए हैरत में पड़ गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।