Home » कनपटी पर तान दिया कट्टा, कहा- लॉकर की चॉबी दो, फिर बैंक कर्मी ने जान पर खेलकर लूट होने से बचाया
भोपाल

कनपटी पर तान दिया कट्टा, कहा- लॉकर की चॉबी दो, फिर बैंक कर्मी ने जान पर खेलकर लूट होने से बचाया

भोपाल/खरगोन। लूट की नीयत से बैंक में घुसे दो बदमाशों में से एक बदमाश को बैंक कर्मी ने अपनी जान पर खेलकर पकड़ लिया, वहीं दूसरा आरोपी फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार भीकनगांव के एक निजी फायनेंस बैंक में शुक्रवार को दिनदहाड़े दो नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन बैंककर्मियों के हौसलों के आगे बदमाशों के मंसूबे कायमयाब नहीं हो पाए। बैंककर्मियों ने हिम्मत दिखाकर एक बदमाश को तो पकड़ लिया वहीं दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना को अंजाम देने पहुंचे दोनों बदमाश मौका देखकर फायनेंस बैंक के नीचे अपनी बाइक खड़ी की और बैंक के सीढ़ियों पर चढे। यहां फायनेंस बैंक में तीन कर्मचारी अपना काम कर रहे थे। बैंककर्मियों के अनुसार बैंक में घुसे बदमाश ने अचानक कट्टा निकाल लिया और तान दिया। बैंककर्मियों को एक लाइन से खड़ा कर दिया और कहा कि बैंक के लाकर की चाबी दो। एक बदमाश ने एक बैंक कर्मी के हाथ बांध दिए। वहीं दूसरा बदमाश कट्टे में कारतूस लोड कर रहा था। इसी दौरान कारतूस नीचे गिर गया और इसी का फायदा उठाते हुए एक बैंक कर्मचारी ने हिम्मत दिखाई और पीछे गलियारे से नीचे कूद गया फिर शोर मचाने लगा। इतने में दूसरे बैंककर्मी जिसके हाथ बंधे थे उसने अपने हाथ खोल लिए और एक बदमाश जिसके हाथ में कट्टा नहीं था उसे पकड़ लिया। जैसे ही कर्मचारी ने बदमाश को पकड़ा दूसरा बदमाश वहां से फरार हो गया। इधर शोर की आवाज सुनकर मकान मालिक भी कुछ अनहोनी की आशंका से सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती दूसरा आरोपी भाग चुका था। पकड़े गए एक आरोपी को कर्मियों ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया वहीं दूसरे की तलाश जारी है।

Search

Archives