Home » छोटे भाई के हरकत शादी छोड़कर फरार दुल्हा
भोपाल

छोटे भाई के हरकत शादी छोड़कर फरार दुल्हा

ग्वालियर:शादी में छोटी-छोटी बात पर घराती-बराती में नोंक झोंक आम बात है लेकिन क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है यहां दुल्हें ने दुल्हन के भाई के साथ कुछ ऐसा कर दिया कि मामला पुलिस तक पहुंच गया।
जानकारी के अनुसार आराधना गार्डन में कुशवाह परिवार की बेटी की शादी थी। परिवार बहोड़ापुर के शिव नगर काॅॉलोनी में रहता है। बारात माधवगंज के बेलदारों का पुरा तारागंज से आई थी। बारात का घरातियों ने स्वागत-सत्कार किया। स्टेज पर जयमाला भी हो गई। दूल्हा मोनू कुशवाहा स्टेज से मंडप के लिए जा रहा था तभी उसने देखा कि दहेज में उसे शाइन बाइक दी जा रही है।
ेलेकिन दुल्हा बोला उसे अपाचे बाइक ही चाहिए नहीं तो फेरे नहीं लेगा। लड़की के भाई और पिता आगे आए और उसे समझाया। उसके आगे गिड़गिड़ाए, मनाया, लेकिन वह एक ही जिद पर अड़ा था कि उसे अपाचे बाइक ही चाहिए। वह शादी तोड़ने की धमकी देने लगा। जब दुल्हन के भाई ने इसका विरोध किया तो दूल्हे, उसके भाई और दूसरे लोगों ने उसे पीट दिया।
इसके बाद दूल्हा अपने भाई के साथ भाग निकला। वहां मौजूद लोगो ने इस घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। घटना के जानकारी लड़की पक्ष वालों ने पुलिस को दी, जिससे पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

Search

Archives