Home » बरमुंडा ट्रिपल मर्डर केस: 27 साल बाद आया कोर्ट का फैसला, तीन आरोपियों को उम्रकैद की सजा
देश भुबनेश्वर

बरमुंडा ट्रिपल मर्डर केस: 27 साल बाद आया कोर्ट का फैसला, तीन आरोपियों को उम्रकैद की सजा

भुवनेश्वर। बहुचर्चित भुवनेश्वर के बरमुंडा तिहरे हत्याकांड के 27 साल बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया है। अदालत ने इस मामले में तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। भुवनेश्वर में एडीजे-2 अदालत ने चित्तरंजन, रुद्र नारायण और जीतू को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इस मामले के चौथे आरोपी की पहले ही मौत हो चुकी है।

11 जुलाई 1996 को पुरानी रंजिश को लेकर भुवनेश्वर में नृशंस हत्या को अंजाम दिया गया था। आरोपियों ने तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। बिश्वजीत नायक दिलीप रा और शारदा रथ की हत्या पुरानी दुश्मनी के चलते की गई थी। इस मामले में तीनों आरोपियों को सजा सुनाई गई है। देर से ही सही इस जघन्य हत्याकांड घटना में राय आने के साथ ही दोषियों को सुनाई गई है।