भुवनेश्वर। पिछले 8 दिनों से लापता मरीज का शव खेत में मिला है। आंख और किडनी गायब है। परिजनों ने 108 एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारी पर संदेह जाहिर करते हुए अंग तस्करी के खेल में शामिल होने का गंभीर आरोप लगाया है। मृतक के भाई का आरोप है कि यहां एक बड़ा अंग तस्करी का खेल चल रहा है।
उन्होंने कहा कि मुझे संदेह है कि हत्या व अंग तस्करी मामले में 108 एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारी की मिलीभगत है। क्योंकि भाई को आखिरी बार एम्बुलेंस में देखा गया था, लेकिन कैपिटल अस्पताल के पास उसका कोई रिकार्ड नहीं है। मामले को गंभीरता से जांच करने की मांग परिजनों ने की है।
मिली जानकारी के अनुसार रावतराय ने पिछले शुक्रवार को बीमारी की शिकायत की और कई बार उल्टी भी की थी। इसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाने के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा को बुलाया। रावतराय को लेकर परिजन घर से अस्पताल के लिए निकले, लेकिन बाद में पता चला कि वह लापता हो गया है, कैपिटल अस्पताल के पास उसका कोई रिकार्ड नहीं है। 8 दिन बाद गुरूवार को रावत का शव खेत से बरामद हुआ। दोनों आंखें फोड़ दी गई थी, वहीं सीने पर चीरा लगाने का भी निशान मिला है। चेहरे को तेजाब से जला दिया गया है।
परिजनों ने अंग तस्करों द्वारा उनकी आंखें और किडनी निकाल लेने का आरोप लगाया है। वहीं 108 एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारी पर भी इस खेल में शामिल होने का संदेह जाहिर किया है। परिजनों ने मामले को गंभीरता से लेने व जांच करने की मांग की है।