Home » विधायक की शादी की इच्छा रह गई अधूरी, सब-रजिस्ट्रार कार्यालय ने अर्जी कर दिया खारिज
भुबनेश्वर

विधायक की शादी की इच्छा रह गई अधूरी, सब-रजिस्ट्रार कार्यालय ने अर्जी कर दिया खारिज

भुवनेश्वर। ओडिशा के एक विधायक की शादी की इच्छा उस वक्त अधूरी रह गई जब कटक सब रजिस्ट्रार कार्यालय ने त्रुटि का हवाला देते हुए अर्जी खारिज कर दी। ऐसे में वह फिलहाल शादी नहीं कर पाएंगे। बता दें कि विधायक विजय शंकर दास ने कटक सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में शादी के लिए आवेदन किया था जिसमें बांधवी प्रत्यूषा नंद से ब्याह करने का जिक्र किया था।

बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री बिष्णु दास के बेटे विधायक विजय शंकर ने कटक सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में शादी के लिए आवेदन किया था। उन्होंने आवेदन पत्र में बांधवी प्रत्यूषा नंद से शादी करने का जिक्र किया था। हालांकि, सब रजिस्ट्रार कार्यालय के अधिकारियों ने इस आधार पर विजय शंकर के आवेदन को यह तर्क देते हुए खारिज कर दिया कि इसमें गलत तथ्य हैं।

विजय शंकर की ओर से दाखिल अर्जी में प्रत्यूषा नंद को अविवाहित बताया गया था। इसका सोमालिका दास ने कड़ा विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि प्रत्युषा पहले से शादीशुदा हैं। ऐसे में वह अपने हलफनामे में किस प्रकार से अविवाहित होने की बात कही है, सवाल किया था। सोमालिका के इस आरोप को कटक विवाह पंजीकरण अधिकारी ने गम्भीरता से लिया। प्रत्युषा की शादी को लेकर क्या प्रमाण है, वह दाखिल करने के लिए सोमालिका को निर्देश दिया। इसके बाद सोमालिका ने प्रत्युषा की शादी को लेकर प्रमाण दाखिल किया। कटक विवाह पंजीकरण अधिकारी ने तथ्य एवं प्रमाण की जांच करने के साथ विजय शंकर एवं प्रत्युषा के पति को हाजिर होने के लिए नोटिस दिया। विधायक विजय शंकर हाजिर नहीं हुए। प्रत्युषा के पति हाजिर हुए और प्रमाण दाखिल किए। शादी के बाद प्रत्युषा के साथ तलाक होने की बात भी उन्होंने कही। ऐसे में इसी प्रमाण के आधार पर कटक विवाह पंजीकरण अदिकारी ने यह महत्वपूर्ण राय दी है।

विधायक के वकील ने क्या कहा ?

गौरतलब है कि पूर्व प्रेमिका सोमालिका दास ने प्रत्यूषा के साथ विजय शंकर के रिश्ते को लेकर कई बार मीडिया से बात की थी। विजय शंकर और सोमलिका से जुड़ा मामला अदालत में लंबित है। ऐसे में यह भी आशंका जताई जा रही है कि विधायक विजय शंकर की शादी का आवेदन आगे और बाधाएं खड़ी करेगा। विधायक के वकील ने कहा है कि विजय शंकर चाहेंगे तो सही हलफनामा दाखिल कर विवाह के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कोर्ट ने कोई समय निर्धारित नहीं किया है।