Home » ओडिशा में फिर पटरी से उतरी ट्रेन, बाल-बाल बचे सैंकड़ों यात्री, बड़े नुकसान की खबर नहीं
भुबनेश्वर

ओडिशा में फिर पटरी से उतरी ट्रेन, बाल-बाल बचे सैंकड़ों यात्री, बड़े नुकसान की खबर नहीं

संबलपुर। ओडिशा में बुधवार की देर शाम फिर एक ट्रेन हादसा हो गया। झारसुगुड़ा से संबलपुर की ओर आ रही मेमू ट्रेन संख्या 08169 का एक डिब्बा बेपटरी हो गया। इस हादसे में किसी के हताहत या बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन इस हादसे के बाद एक ट्रेन लाईन पर यातायात ब्लॉक हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार संबलपुर में एक गाय से टकराने के बाद यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई। घटना सरला के पास की है। पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और राहत-बचाव के काम में जुटी हुई है। इससे पहले बालेश्वर में ट्रेनों की भिड़ंत हुई थी।

संबलपुर रेल मंडल के सूत्र के अनुसार, यह हादसा शाम करीब 6.25 बजे तब हुआ, जब झारसुगुड़ा से संबलपुर की ओर आ रही मेमू ट्रेन के सामने अचानक से एक आवारा मवेशी आ गया और मेमू ट्रेन से टकरा गया। हादसे के बाद मेमू ट्रेन के इंजन के बाद का चौथा डिब्बा पटरी से उतर गया।

इस हादसे की खबर लगते ही संबलपुर मंडल रेल प्रबंधक विनीत सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारी रिलीफ ट्रेन के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने के बाद बताया कि इस हादसे से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है और अगले दो घंटे के दौरान रेल यातायात स्वाभाविक हो जाएगी। इससे पहले बालेश्वर में हुए भीषण रेल दुर्घटना में 288 की जान चली गई थी और 1100 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

Search

Archives