Home » दो लाख के जाली नोट के साथ 3 गिरफ्तार, पाकिस्तान और बांग्लादेश से जुड़े तार
बिहार

दो लाख के जाली नोट के साथ 3 गिरफ्तार, पाकिस्तान और बांग्लादेश से जुड़े तार

रक्सौल (पूर्वी चंपारण)। भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र से गुरुवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से जाली नोट के साथ तीन धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी पुलिस कार्यालय सूत्रों ने दी।एसीपी कांतेश मिश्रा को सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीमावर्ती ग्रामीण रास्ते से रक्सौल में प्रवेश करने के दौरान नजरे सपाम, असलम अंसारी सहित तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया।

तीनों मूल रूप से भागलपुर के रहने वाले हैं। उनसे फिलहाल जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। पुलिस ने आधिकारिक रूप से कोई भी जानकारी देने से इन्कार कर दिया, लेकिन सूत्रों का कहना है कि उनके बांग्लादेश और पाकिस्तान कनेक्शन हैं। तीनों पाकिस्तान और बांग्लादेश से नेपाल के रास्ते जाली नोट लाते हैं। डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा कारणों को लेकर गोपनीयता बरती जा रही है। अधिकृत रूप से वरीय अधिकारी जानकारी देंगे।