Home » छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर नेपाल ले जा रहे 3 युवक गिरफ्तार, मतांतरण की थी तैयारी
देश बिहार

छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर नेपाल ले जा रहे 3 युवक गिरफ्तार, मतांतरण की थी तैयारी

रक्सौल (पूर्वी चंपारण)। 15 वर्षीय छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसाकर नेपाल ले जा रहे तीन युवकों को 47वीं वाहिनी एसएसबी के जवानों ने पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि किशोरी से शादी करने के बाद उसके मतांतरण की तैयारी थी। युवकों व किशोरी को हरैया ओपी पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक ने मतांतरण की बात स्वीकार की है। छात्रा दस दिन पहले घर से लापता हुई थी। युवकों ने किशोरी का फर्जी आधार कार्ड भी बनवाया था, जिसमें उसे बालिग बना दिया गया। पकड़े गए युवकों की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र के मोहम्मद असलम, मोहम्मद समीउल्लाह और मोहम्मद नौशाद आलम के रूप में हुई। किशोरी भी वहीं की रहने वाली है। किशोरी और युवकों के पकड़े जाने की सूचना पर मानव तस्कर रोधी इकाई भी मौके पर पहुंची। पूछताछ में पता चला कि मोहम्मद असलम काठमांडू में वेल्डिंग का काम करता है। उसके पिता भी वहीं रहते हैं।

आरोपी ने किशोरी को ऐसे अपने प्रेमजाल में फंसाया

उसके चाचा चिरैया के एक निजी स्कूल में पढ़ाते हैं। उन्होंने ही आठ माह पहले किशोरी से उसका परिचय करवाया था। इसके बाद असलम ने किशोरी को अपने प्यार में फंसाया। इसके लिए काफी खर्च किया। खुद को अच्छे घर का बता प्रभाव जमाया। उसके कहने पर किशोरी घर से भाग निकली। स्वजन ने इसे लेकर 20 अक्टूबर को चिरैया थाने में एफआइआर दर्ज करवाई थी।

फर्जी आधार कार्ज बनवाने में आरोपी के दोस्त ने की मदद

असलम ने बताया कि किशोरी को छिपाने व आधार कार्ड बनवाने में सीमावर्ती आदापुर के एक दोस्त विक्रम ने इसमें सहयोग किया। इसके लिए तीन हजार रुपये भी दिए थे। किशोरी को लेकर वह कुछ दिन आदापुर में दोस्त के यहां तो कुछ दिन रिश्तेदारों के यहां रहा।

आरोपी ने मतांतरण कराने की बात स्वीकारी

उसने स्वीकार किया कि वो शादी के बाद किशोरी का मतांतरण करवाना चाहता था। पकड़े गए युवकों व किशोरी को हरैया ओपी पुलिस को सौंप दिया गया है। इसकी सूचना चिरैया थाने को दे दी गई है। पीड़ित लड़की से स्वयंसेवी संगठन प्रयास की आरती कुमारी ने भी जानकारी ली। बता चला कि वह गरीब परिवार से है। उसके पिता किसान हैं। भाई दिल्ली में इलेक्ट्रिक की दुकान में काम करता है।