Home » 4 बच्चे के पिता ने 3 बच्चों की मां से मंदिर में रचाई शादी, प्रेमी युगल के बीच मामी-भांजे का रिश्ता
बिहार

4 बच्चे के पिता ने 3 बच्चों की मां से मंदिर में रचाई शादी, प्रेमी युगल के बीच मामी-भांजे का रिश्ता

अजगैवीनाथ धाम। एक चौंकाने वाली घटना में सुल्तानगंज से सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने तीन बच्चों की मां से मंदिर में शादी रचा ली। हद तो तब हो गई जब उसकी 12 वर्षीय बेटी ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया और दूसरे पिता के साथ रहने का फैसला किया। पहली पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और प्रेमी जोड़े को हिरासत में ले लिया गया।

इस मामले में महिला के पति ने बताया कि करीब 15 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई थी। जिसमें एक पुत्री व दो पुत्र हैं। बीते कुछ वर्षों से मुंगेर जिला के हरपुर थाना क्षेत्र के एक युवक से उसे प्रेम हो गया। वह फोन पर अक्सर उनसे बात किया करता था जो, रिश्ते में उनकी चचेरी बहन का बेटा है। वह पहले से तीन बच्चों का पिता है। दोनों ने 10 दिन पूर्व घर से फरार होकर शाहकुंड थाना क्षेत्र के एक मंदिर में शादी रचा ली।

वहीं, प्रेमी पति की पहली पत्नी ने बताया कि 12 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। जिसमें दो पुत्र व दो पुत्री है। जब से महिला के साथ मेरे पति का चक्कर चलने लगा तब से मेरे साथ बुरा बर्ताव करने लगा। जिस कारण में एक वर्षों से अपने मां के घर में रह रही थी। मेरे पति ने बिना सोचे-समझे दूसरी शादी कर ली। अब हमारा परिवार बिखरने के कगार पर है।

Search

Archives