वैशाली। भगवानपुर थाना पुलिस ने एनएच-22 गोढ़िया चमन के निकट आम के बगीचे से बीते दिनों लूटे गए ट्रक का पार्ट/पुर्जा सरिया सहित देशी कट्टा और कारतूस के साथ अंतरजिला नौ बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी।
वैशाली एसपी ने बताया कि 27 नवंबर को समय करीब 8.25 बजे भगवानपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोढ़िया चमन एनएच-22 के सटे आम के बगीचे में कुछ बदमाश वाहन लूट या किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। प्राप्त सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए भगवानपुर थाना पुलिस द्वारा उक्त स्थल पर पहुंचा गया तो पांच व्यक्ति पुलिस को देखते ही भागने लगे। भागते हुए तीन व्यक्ति रमेश कुमार, कुंदन कुमार और मनीकांत कुमार उर्फ गणेश को सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। साथ ही अन्य दो व्यक्ति अंधेरे एवं झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
आरोपियों की जब तलाशी ली गई तो रमेश कुमार के कमर में खोसा हुआ एक लोडेड देशी कट्टा, जिसे अनलोड करने पर एक जिंदा कारतूस, दाहिने पॉकेट से एक जिंदा कारतूस और बाएं पॉकेट से 25 हजार रुपये मिले। वहीं, कुंदन कुमार के कमर में खोसा हुआ एक लोडेड देशी कट्टा, जिसे अनलोड करने पर एक जिंदा कारतूस, दाहिने पॉकेट से एक मोबाइल और मनीकांत कुमार उर्फ गणेश कुमार के पैंट के दाहिने पॉकेट से एक जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद किया गया।
बरामद कट्टा के संबंध में वैध कागजात की मांग किया गया तो उनके द्वारा कोई भी कागजात नहीं दिया गया। न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया। जब कड़ाई से पूछताछ किया गया तो बताया कि बीते 20 नवंबर की रात में भगवानपुर थाना क्षेत्र एनएच-22 से सरिया लोड एक ट्रक लूट की घटना को अपने साथियों के साथ मिलकर कारित करना बताया।
पुलिस ने इनकी निशानदेही पर घटना में शामिल और अन्य छह आरोपियों अश्विनी कुमार, बंटी प्रसाद, सहजाद आलम, डीएसपी कुमार, छोटे यादव और उपेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही लूटी गई सरिया और ट्रक का पार्ट-पूर्जा इंजन और चेचिस इत्यादि को बरामद कर लिया गया है। इस संदर्भ में भगवानपुर थाना में ऑर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार सभी बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। भागे हुए आरोपियों की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।