मनुआपुल। बेतिया-कुमारबाग मुख्य मार्ग स्थित मेहंदियाबारी पेट्रोल पंप के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना मंगलवार की सुबह करीब 10.30 बजे की है। घटना पश्चिम चंपारण की है। घटना की सूचना पर पहुंची मनुआपुल थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि ट्रक सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष मोहम्मद अलाउद्दीन ने बताया कि शव की पहचान कर ली गई है। कुमारबाग ओपी क्षेत्र के रमपुरवा वार्ड 04 निवासी जीतू शुक्ला उर्फ जितेंद्र शुक्ला के पुत्र शुभम शुक्ला (19) के रूप में हुई है। ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इधर जीएमसीएच स्थित पोस्टमार्टम कक्ष के बाद मृतक के पिता जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि उनके दो पुत्र तथा दो पुत्री है। इसमें शुभम सबसे बड़ा था।
दुकान जाने के लिए बाइक से निकला था
उन्होंने बताया कि शुभम बीए का छात्र था। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह बेतिया राजगुरु चौक स्थित कपड़ा दुकान इंदु टेक्सटाइल्स में सेल्स मैन का काम करता था। प्रतिदिन की तरह मंगलवार की सुबह 09.10 पर दुकान जाने के लिए बाइक से निकला था। इसी बीच, कुमारबाग-बेतिया रोड स्थित मेंदियाबारी पेट्रोल पंप के समीप बेतिया से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दी। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना दी। इधर घटना की सूचना मिलने पर गांव व परिवार में कोहराम मचा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चालक युवक ने हेलमेट नहीं पहना था।