Home » बागमती नदी में हादसा: नाव पलटने से 30 लोग डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बिहार

बागमती नदी में हादसा: नाव पलटने से 30 लोग डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बिहार/मुजफ्फरपुर। गुरूवार को बागमती नदी में बड़ा हादसा हो गया। यहां सुबह 9 बजे नाव पलटने से इसमें सवार करीब 30 लोग डूब गए। इसमें ज्यादातर स्कूली बच्चे सवार थे। हादसा गायघाट थाना क्षेत्र के बेनीबाद ओपी क्षेत्रांतर्गत भटगामा के मधुरपट्टी में हुआ है। घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। गोताखोरों की मदद से अब तक 20 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, वहीं नदी के तेज बहाव में बहे 13 लोगांे की तलाश जारी है।

बताया जा रहा है कि नदी में पानी का बहाव तेज था, इस वजह से रस्सी के सहारे नाव को पार कराया जा रहा था, तभी अचानक रस्सी टूट गई और यह हादसा हो गया। नदी में पुल नहीं होने से ग्रामीण नाव के सहारे आना-जाना करते हैं। घटना के बाद गायघाट और बेनीबाद पुलिस के साथ एसडीआरएफ-एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची हुई है, रेस्क्यू आॅपरेशन जारी है।