बिहार। विशेष समस्याओं के आधार पर स्थानातंरण के लिए इच्छुक एक लाख 75 हजार शिक्षकों ने रविवार तक ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आवेदन किया। बिहार के शिक्षकों द्वारा स्थानातंरण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर थी।
बिहार में कुल 1,90,332 शिक्षकों ने तबादले के लिए आवेदन किए हैं। इसमें 1,62,167 आवेदन ऐसे आए हैं जो दूरी के आधार पर अपना ट्रांसफर चाहते हैं। इसके बाद 16,356 आवेदन ऐसे आए हैं, जो पति/पत्नी के आधार पर मिले हैं. मतलब 16 हजार से अधिक आवेदक ऐसे हैं जो पति-पत्नी हैं और अपना तबादला एक जगह या आस पास कराना चाहते हैं। 5,575 शिक्षकों ने अपनी खुद की समस्या के आधार बनाकर ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है। 2,579 ऐसे आवेदक हैं, जिन्होंने गंभीर बीमारी के आधार पर ट्रांसफर मांगे हैं। विधवा और तलाकशुदा के आधार पर 1,338 आवेदन मिले हैं। कैंसर पीड़ित शिक्षकों का 760 आवेदन मिला है।
अब होगी आवेदनों की जांच- बिहार में शिक्षकों के आवेदनों की जांच प्रक्रिया आज से शुरू होगी और 31 दिसंबर तक स्कूलों के आवंटन का काम पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद जनवरी के पहले सप्ताह में शिक्षकों की नए स्कूलों में पोस्टिंग कर दी जाएगी। शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग में विशेष समस्याओं से जूझ रहे आवेदकों को वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा दूरी के आधार पर टीचर्स के तबादलों को प्राथमिकता दी जाएगी। तीसरे स्थान पर पति पत्नी, विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। दूसरे जिले में तैनात शिक्षकों को पहले प्राथमिकता मिलेगी।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार पहले ही कह चुके हैं कि विशेष समस्या के कारण स्थानातंरण के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों का जनवरी में पदस्थापन किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने सात कारणों को लेकर शिक्षकों से आवेदन की मांग की थी और दस विकल्प भी उनसे मांगे थे।इन कारणों में असाध्य रोग, गंभीर बीमारी, दिव्यांगता, विधवा एवं परित्यक्ता, पति-पत्नी का पदस्थापन और लंबी दूरी के आधार पर आवेदन मांगा था।