आरा। भोजपुर जिला के नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोड़ स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में बुधवार सुबह लगभग 11 बजे सात-आठ हथियारबंद लुटेरे लूटपाट की नीयत से घुस गए हैं। पुलिस ने बैंक को सामने से घेर लिया है। गोलीबारी की आशंका को देखते हुए बुलेट प्रूफ जैकेट भी मंगाया गया है। एसपी प्रमोद कुमार यादव समेत उनकी पूरी पुलिस की टीम ने बैंक को घेर रखा है।
15 लाख रुपये लूटकर पिछले रास्ते से भागे लुटेरे
इसी बीच लुटेरे कैश काउंटर से 15 लाख रुपये लूटकर बैंक में ताला मार पिछले रास्ते से भाग निकले अपराधी सुबह करीब 10.50 बजे ग्राहक बनकर बैंक में घुसे और कैशियर को पिस्टल की नोंक पर कब्जे में ले लिया। घटना के वक्त बैंक में मैनेजर असहर काजी समेत 14 स्टाफ मौजूद थे। फिलहाल एसपी प्रमोद यादव बैंक के अंदर हैं। वे मैनेजर व अन्य कर्मियों से पूछताछ कर रहे हैं।