Home » कोर्ट से बाहर निकलते ही बुजुर्ग को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल दाखिल
बिहार

कोर्ट से बाहर निकलते ही बुजुर्ग को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल दाखिल

बिहार। आरा सिविल कोर्ट के पास आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो बाइक पर सवार करीब चार से पांच की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को सरेआम गोली मारकर जख्मी कर दिया। मामला नगर थाना क्षेत्र के आरा सिविल कोर्ट कैंपस के ठीक सामने का है।

जानकारी के अनुसार घायल बुजुर्ग आरा सिविल कोर्ट में एक पूर्व के हत्या मामले में नामजद आरोपी था और वह आज उसी केस की तारीख में पेशी के सिलसिले में आया हुआ था। इसी बीच हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया।

घायल उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी स्वर्गीय डिग्री चौधरी के 62 वर्षीय पुत्र गोपाल चौधरी है, जिन्हें घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। जहां जख्मी का इलाज जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन में जुट गए।

घायल बुजुर्ग गोपाल चौधरी के बेटे गौतम चौधरी ने बताया कि 2016 में बेलाउर के हेमंत चौधरी हत्या मामले में उसके पिता आरोपी हैं और उसी मामले में अपनी तारीख पर कोर्ट आये थे। कोर्ट कार्य समाप्त होने के बाद जैसे ही गोपाल चौधरी अपने बेटे गौतम चौधरी के साथ बाहर निकले, वैसे ही दो बाइक पर सवार 4 से 5 बदमाशों ने फायरिंग कर उसे जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गए।।

Search

Archives