Home » गर्दनीबाग में महिला की हत्या का बंगाल कनेक्शन आया सामने, पति-पत्नी और वो का निकला मामला
देश बिहार

गर्दनीबाग में महिला की हत्या का बंगाल कनेक्शन आया सामने, पति-पत्नी और वो का निकला मामला

फुलवारी शरीफ। पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के सरिस्ताबाद स्थित मकान के कमरे से बरामद महिला के शव की पुलिस ने पहचान कर ली है। उसकी पहचान कुसुम घोष करमाकर पति सुभाष करमाकर के रूप में हुई, जो वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के वर्धमान की रहने वाली थी। महिला के कमरे में एक युवक-युवती खुद को पति-पत्नी बताकर किराए पर ले रखे थे।

पुलिस की छानबीन में पता चला कि कुछ दिन पहले ही उसके पति और पश्चिम बंगाल की पुलिस उसकी तलाश करते हुए सरिस्ताबाद पहुंची थी, लेकिन तब वहां कोई नहीं मिला। पति ने वर्धमान में ही उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उस कमरे में एक युवक और युवती खुद को पति-पत्नी बताकर किराए पर ले रखे थे। उन्हीं के साथ महिला भी रहती थी। दंपती कुछ दिनों से कमरे पर नहीं आए। कमरे में बाहर से ताला बंद था। बुधवार की रात जब कमरे से दुर्गंध उठने लगा तब पुलिस मौके पर पहुंची थी। कमरे का ताला तोड़ा गया तो अंदर कुसुम का शव मिला, जिसके गले पर जख्म के निशान थे। गर्दनीबाग थानेदार ने बताया कि उसके पति को सूचना दी गई थी।

पति के बयान पर केस दर्ज किया जाएगा

पुलिस की छानबीन में पता चला कि वह कमरा जिस दंपती ने किराया पर लिया था वह खुद को इवेंट कंपनी में काम करने की बात बताए थे। जो पिछले कुछ दिनों से कमरे पर नहीं आए है। जिस कमरे में कुसुम की लाश मिली थी उसके आगे भी एक कमरा है। दोनों कमरों का दरवाजा बाहर से बंद था। ऐसे संदेह है कि साजिश के तहत महिला की हत्या कर आरोपित फरार हो गए। पुलिस तकनीकी अनुसंधान भी कर रही है।