Home » प्रस्तुति दे रही भोजपुरी लोक गायिका निशा के पैर में लगी गोली
बिहार

प्रस्तुति दे रही भोजपुरी लोक गायिका निशा के पैर में लगी गोली

बिहार /सारण। एक कार्यक्रम में प्रस्तुति दे रही भोजपुरी की प्रसिद्ध लोक गायिका निशा उपाध्याय को गोली लग गई। आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए पहले नजदीकी अस्पताल और फिर वहां से पटना के मैक्स हाॅस्पिटल में दाखिल कराया गया है, जहां ईलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय सारण जिले के गरखा प्रखंड अंतर्गत गौहर बसंत की रहने वाली है। जनता बाजार में एक कार्यक्रम में निशा प्रस्तुति दे रही थी। इसी दौरान वहां शामिल कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग किया, तभी एक गोली निशा के पैर में लगी। घटना के बाद से वहां अफरा-तफरी मच गई। आयोजक के द्वारा तुरंत कार्यक्रम पर रोक लगाई गई। आनन-फानन में निशा को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया, इसके बाद पटना के मैक्स हाॅस्पिटल में उपचार के लिए ले जाया गया। यहां निशा का ईलाज जारी है, स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

0 आयोजक से की जा रही पूछताछ
घटना के बाद हर्ष फायरिंग करने वाले वहां से फरार हो गए। गोली लगने की सूचना जब पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची। घटनास्थल का जायजा लिया। आयोजक से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। हर्ष फायरिंग में शामिल फरार लोगों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।