Home » बिहार के सुपौल में बड़ा हादसा, कोसी नदी पर निर्माणाधीन पुल का स्लैब गिरा, एक की मौत
देश बिहार

बिहार के सुपौल में बड़ा हादसा, कोसी नदी पर निर्माणाधीन पुल का स्लैब गिरा, एक की मौत

सुपौल। बिहार के सुपौल में बड़ा हादसा हो गया है। यहां कोसी नदी पर एक पुल का निर्माण हो रहा था। इस निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा भरभरा कर शुक्रवार को गिर गया है। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है। हादसे में कई मजदूर मलने में दबे हुए है। इनकी संख्या कितनी है अभी ये जानकारी सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है जब बिहार में कोई पुल गिरा हो। इससे पहले भी ऐसी कोई घटनाएं सामने आ चुकी है।