Home » बिहार में बड़ा नाव हादसा: गंगा में दो नाव आपस में टकराने के बाद डूबीं, 8 लोग थे सवार
देश बिहार

बिहार में बड़ा नाव हादसा: गंगा में दो नाव आपस में टकराने के बाद डूबीं, 8 लोग थे सवार

पटना। बिहार में बड़ा नाव हादसा सामने आया है। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात यह हादसा हुआ है। जानकारी मिली है कि दो नाव आपस में टकरा गई थीं। इसके बाद दोनों गंगा में समा गईं। नाव पर सवार आठ लोगों में से सात बाहर आ गए।

मिली जानकारी के अनुसार पटना के दानापुर अंतर्गत मनेर में गौरैया स्थान के पास गंगा में दो नाव आपस में टकरा गईं। इस घटना में दोनों नाव नदी में डूब गईं। इस नाव पर आठ लोग सवार थे। इनमें से सात लोग किसी तरह बाहर निकाल गए थे। एसडीआरएफ की टीम एक लापता को खोज रही है।

Search

Archives