Home » हाजीपुर में चोरी की बड़ी वारदात: दुकान का शटर काटकर उड़ा ले गए 20 लाख के मोबाईल
बिहार

हाजीपुर में चोरी की बड़ी वारदात: दुकान का शटर काटकर उड़ा ले गए 20 लाख के मोबाईल

हाजीपुर। हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र में मोबाइल दुकान से चोरों ने दुकान का शटर काटकर सैंकड़ो मोबाइल गायब कर दिए। मोबाईल की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही। वहीं चोरी के बाद चोर कटर दुकान के पास ही छोड दिया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

पीड़ित दुकानदार के मुताबिक, चोरों ने करीब 20 लाख के मोबाइल की चोरी कर ली है। घटना रविवार देर रात की है। घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में दहशत का माहौल है। सभी दुकानदारों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नाराजगी है। चोरी की इस वारदात के बाद से पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं। आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस की गश्ती में सुस्ती के कारण चोर इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरों ने करीब 80-100 एंड्रॉयड फोन सहित अन्य सामान (जिसकी कीमत करीब 15 से 20 लाख रुपए है) उड़ा ले गए हैं।

घटना की जानकारी दुकानदार को उस दौरान लगी, जब हर दिन की तरह सोमवार की सुबह वह अपना दुकान खोलने पहुंचा। इस दौरान देखा कि शटर कटा हुआ है और कटर मशीन नीचे रखा हुआ है। दुकान के अंदर गया तो देखा कि काउंटर से सैकड़ों मोबाइल गायब हैं और कवर काउंटर पर रखा हुआ है। इसके बाद दुकानदार के होश उड़ गए।

घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के दुकानदार भी मौके पर जुट गए। इसके बाद तुरंत जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही नगर थाने के पदाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी दुकानदार से ली।

मामले की तफ्तीश में जुटी नगर थाना पुलिस

दुकानदार धर्मवीर कुमार ने बताया कि बदमाशों ने शटर काटकर करीब सैकड़ों मोबाइल चोरी कर ले गए हैं, जिसकी कीमत करीब 15 से 20 लाख रुपये है। बदमाशों ने कवर से मोबाइल चार्जर एवं अन्य सामान निकाल कर ले गए और कवर काउंटर पर छोर कर चले गए। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। आस-पास के दुकान की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।