शेखपुरा। शेखपुरा में एक कॉलेज छात्रा का दिल मॉल के सेल्समैन पर फिसल गया। दोनों के बीच कुछ दिन प्रेम संबंध चला और फिर उन्होंने शादी रचा ली। छात्रा के पिता ने सेल्समैन के खिलाफ थाने में किडनैपिंग का केस दर्ज कराया। साथ ही यह भी कहा कि उनकी बेटी नाबालिग है। उधर छात्रा ने सेल्समैन से शादी के बाद वीडियो भी बनाया और उसे खुद ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
खबर है कि कपड़े की खरीदारी करते समय स्नातक की छात्रा का दिल मॉल के सेल्समैन (युवक) पर पिघल गया। पहली नजर में हुए इस प्यार में छात्रा ने उक्त सेल्समैन के साथ भागकर शादी रचा ली और स्वयं शादी का वीडियो भी प्रसारित कर दिया।
हालांकि, इस मामले में छात्रा के पिता ने स्नातक पार्ट-2 में पढ़ने वाली अपनी पुत्री को नाबालिग बताते हुए सिरारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है और शादी रचाने वाले युवक सनातन कुमार के खिलाफ छात्रा को अगवा करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।