Home » रेस्टोरेंट में बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं अंधाधुंध गोलियां, इलाके में दहशत
बिहार

रेस्टोरेंट में बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं अंधाधुंध गोलियां, इलाके में दहशत

बक्सर। बिहार के बक्सर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां शुक्रवार रात कुछ बाइक सवार बदमाशों ने रेस्टोरेंट में अंधाधुंध फायरिंग कर दी है। फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। फायरिंग का कारण अभी पता नहीं चल सका है। मौके पर पुलिस पहुंची है। यह घटना एनएच 922 पर बीएफसी रेस्टोरेंट का मामला है।

घटना के दौरान फायरिंग की आवाज सुनते ही रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों के बीच अफरातफरी मच गई और लोग इधर उधर भागने लगे। उधर फायरिंग करने के बाद युवक शहर की ओर भाग निकले। इस दौरान फायरिंग के कारण एनएच पर अफरातफरी मचने से कुछ देर के लिए वाहनों का परिचालन भी बाधित रहा।

कैमरे नहीं लगे होने से कोई फुटेज नहीं मिला

इस सम्बंध में जानकारी देते औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुट गई। घटनास्थल से कोई खोखा नहीं मिला है। रेस्टोरेंट में या आसपास कोई कैमरा नहीं लगे होने के कारण कोई अपराधियों का कोई फुटेज नहीं मिल पाया है।

ट्रक चालकों ने बताई वारदात की कहानी

रेस्टोरेंट के आसपास मौजूद ट्रक चालकों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों ने फायरिंग की है। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों शहर की ओर भाग निकले। थानाध्यक्ष ने कहा कि अभी तक इस मामले में रेस्टोरेंट संचालक या किसी अन्य के द्वारा कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। उधर गोलीबारी की घटना के बाद आसपास के लोग दहशत में हैं।

Search

Archives