Home » बिहार के भागलपुर में बम धमाका, पास में खेल रहे 6 बच्चे जख्मी, मची अफरा तफरी
बिहार

बिहार के भागलपुर में बम धमाका, पास में खेल रहे 6 बच्चे जख्मी, मची अफरा तफरी

भागलपुर। बिहार के भागलपुर के हबीबपुर थानाक्षेत्र खिलाफत नगर में मंगलवार को बम धमाके में 7 बच्चे घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं पांच बच्चे मामूली रूप से घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की है। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं। एसआईटी इस मामले की जांच करेगी।

घटना मंगलवार की सुबह 11.26 बजे की है। धमाका उस समय हुआ जब मोहल्ले में खेल रहे बच्चे के हाथ में एक गेंदनुमा वस्तु लग गई। जोकि उसे पास के कूड़े के ढेर में मिली थी। उसे गेंद समझ स्थानीय मुहम्मद इरशाद के पुत्र मुहम्मद मन्ना ने नीचे पटक दिया, जिससे तेज धमाका हुआ।

सिटी एसपी रामदास ने बताया कि 12 बजे के आसपास बम फटने की सूचना मिली थी। कुल 7 बच्चे घायल हुए हैं। 3 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी बच्चे घर पर ही हैं। अब तक जो जानकारी मिली है, जिससे पता चला है कि खेलते समय बच्चों के पैर में बम लगा है, जिससे विस्फोट हुआ है।

Search

Archives