Home » मोबाइल का प्रचार देख खरीदने के चक्कर में हुई 14 हजार की ठगी का शिकार, मामला दर्ज
बिहार

मोबाइल का प्रचार देख खरीदने के चक्कर में हुई 14 हजार की ठगी का शिकार, मामला दर्ज

मुजफ्फरपुर। इंटरनेट मीडिया हैंडल पर मोबाइल का प्रचार देख उसे ऑनलाइन खरीदने के चक्कर में चंदवारा जेल चौक इलाके की सादिया प्रवीण साइबर फ्रॉड की शिकार हो गई। फ्रॉड ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर 14 हजार 173 रुपये की ठगी कर ली। इसको लेकर उन्होंने नगर थाने में प्राथमिकी कराई है।

यह मामला मुजफ्फरपुर का है। इसको लेकर थाने में प्राथमिकी कराई गई है। इसमें एक मोबाइल नंबर धारक को आरोपित बनाया गया है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल की मदद से जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आवेदन में कहा गया है कि उन्हें मोबाइल पर 15 सौ रुपये में एक फोन का विज्ञापन दिखा। इसे खरीदने के लिए वह उसमे दिए नंबर पर कॉल की। इसके बाद फ्रॉड ने उनसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर ऑनलाइन दो सौ रुपये मंगवाया। फिर इसके बाद और रुपये की मांग की गई। तब उन्हें कहा गया कि उनका पैसा फंस गया है और रुपये देने पर ही मोबाइल भेजा जाएगा। इस तरह से कई बार में उनसे ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कराए गए। इस संबंध में उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत कर स्थानीय थाने में प्राथमिकी कराई है।