Home » बोट से पानी में गिरे चीफ इंजीनियर, बाल-बाल बची जान, हालत हो गई थी खराब
बिहार

बोट से पानी में गिरे चीफ इंजीनियर, बाल-बाल बची जान, हालत हो गई थी खराब

नवगछिया(भागलपुर)। भागलपुर के नवगछिया के इस्माइलपुर में जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता पानी में डूबने से बाल-बाल बच गए। वह कटाव स्थल का जायजा लेने पहुंचे थे। पानी के दबाव के चलते उनका बोट कहलगांव की तरफ जाने लगा। इसी बीच उनका फोन आ गया और बोट में फिर से झटका लग गया, जिससे वह पानी में बह गए। हालांकि टीम द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया।

दरअसल, कटाव की सूचना पर वह अचानक इस्माइलपुर से बिन्दटोली के बीच स्पर संख्या नौ पर पहुंचे थे। जमाल एनडीआरएफ टीम के साथ देखने के लिए बोट से जा रहे थे।

स्पर संख्या नौ के नोज के समीप काफी अधिक पानी के दबाव रहने के कारण उनके बोट को पानी कहलगांव की तरफ भगा ले गया, जिससे पानी का दबाव देखकर बोट चला रहे एनडीआरएफ की टीम उन्हें फिर से वापस लाने का प्रयास किया। इसी बीच मुख्य अभियंता के मोबाइल पर फोन आया।

मुख्य अभियंता कैसे गिरे पानी में?

एक हाथ से जैसे ही फोन रिसीव किया, अचानक पानी के बैग में झटका आ जाने से बोट से वे फेंका गए और वे गहरे पानी में चले गए, लेकिन वे लाइफ जैकेट पहने हुए थे, जिससे डूबने से बच गए। उस पर सवार एनडीआरएफ की टीमों के द्वारा तत्काल उन्हें तैरकर फिर से वापस बोट पर ले लिया।

नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि मुख्य अभियंता ठीक है। पानी में डूबने के कारण थोड़ी घबराहट हुई थी। वे गंगा में डूब रहे थे, लेकिन टीम के द्वारा उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। वे कटाव स्थल पर जा रहे थे, इसी बीच यह घटना हुई है।