वैशाली। वैशाली में भीषण आगजनी का मामला सामने आया है। पातेपुर थाना क्षेत्र के मंडईडीह पंचायत के वार्ड-6 पूर्वी टोला में मंगलवार देर शाम रसोई गैस के रिसाव से लगी भीषण आग में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आग की भयावहता देखी जा सकती है। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।
जानकारी के अनुसार मंडईडीह गांव निवासी और प्राइवेट ट्यूटर प्रताप वीरेंद्र शंकर उर्फ भोला सिंह घर में गैस चूल्हे पर चाय बना रहे थे। इसी दौरान गैस सिलेंडर में आग पकड़ ली। पीड़ित ने बताया कि रविवार को गैस एजेंसी से सिलेंडर की डिलीवरी ली थी। डिलीवरी के समय वॉल्व चेक करने को कहा गया था, लेकिन वेंडर ने सब कुछ सही बताया। सिलेंडर से गैस लीक होने की गंध पहले से आ रही थी, जो हादसे का कारण बनी।