Home » ढाढ़र नदी में बाढ़ आने से टूट गया डायवर्सन, आवागमन बाधित, पांच साल से चल रहा था निर्माण
बिहार

ढाढ़र नदी में बाढ़ आने से टूट गया डायवर्सन, आवागमन बाधित, पांच साल से चल रहा था निर्माण

फतेहपुर। ढाढ़र नदी में आई बाढ़ ने पुल-लिंक सड़क पर बना डायवर्सन बहा दिया है। डायवर्सन बहने से बीते 48 घंटे से सड़क पर चलने वाली बड़ी एवं भारी वाहनों का आवगमन पूरी तरह से ठप हो गया है। इस वर्ष तीन बार डायवर्सन बह चुका है। पुल निर्माण में हो रही देरी से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। विकल्प के तौर पर तिलैया ढाढ़र सिचाई परियोजना की लिंक सड़क से छोटे वाहन आ जा रहे है। उस रास्ते में बड़ा वाहन के घुसने से वाहनों का जाम लग जा रहा है।

ढाढ़र नदी पर बीते पांच वर्षों से पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। ठेकेदार एवं विभाग की लापरवाही के कारण पुल निर्माण में काफी समय लग चुका है। पुल को बनाने में विभाग को दो से तीन ठेकेदार बदलना पड़ा है। पुल की ढलाई पूर्ण हो चुकी है। पुल को सम्पर्क पथ से जोड़ने के लिए दोनो तरफ मिट्टी भरकर सड़क बनाया जा रहा है। मानसून का आगमन होने से सम्पर्क पथ बनाने का काम बंद है। गया रजौली स्टेट हाइवे 70 रजौली एवं डोभी जीटी रोड में जोड़ती है। उक्त हाइवे फतेहपुर, वजीरगंज, पटना, राजगीर, नवादा सड़क को संपर्क कराती है।

फतेहपुर निवासी मिथलेश सिंह, बीजेपी अध्यक्ष संजय सिंह, युवाध्यक्ष शशि कांत कुमार, राजद अध्यक्ष विन्देश्वरी प्रसाद यादव, पूर्व जिला पार्षद नागेन्द्र यादव ने डीएम, पुल निगम के अधिकारी एवं क्षेत्रीय विधायक से डायवर्सन की मरम्मती एवं पुल को अविलंब चालू कराने की मांग की है। पुल निगम के सहायक अभियंता रूपनरायन ने बताया कि वर्षा समाप्त होते ही पुल को सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा।