Home » डीजे पर पत्नी को डांस करते देख शराबी पति को आया गुस्सा, लाठी से पीट पीटकर कर दी हत्या
बिहार

डीजे पर पत्नी को डांस करते देख शराबी पति को आया गुस्सा, लाठी से पीट पीटकर कर दी हत्या

पटना। बिहार के जमुई में पत्नी डीजे पर डांस कर रही थी। उसे डांस करते देख पति को गुस्सा आ गया। वह पत्नी को खींचते हुए घर ले गया। इसके बाद उसने पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी।
दरअसल चरकापत्थर के थाना क्षेत्र के चरैया गांव में एक शादी थी, जिसमें 40 साल की पंचा देवी उर्फ उर्मिला दूसरी महिलाओं के साथ डीजे पर डांस कर रही थी। इसी दौरान महिला का पति सीतो मांझी वहां पहुंच गया और पत्नी को डांस करते देख आग बबूला हो गया। इसके बाद वह पत्नी हाथ पकड़कर खीचते हुए घर ले गया। यहां लाठी डंडे से पीट-पीटकर उसकी जान ले ली। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शराब के नशे में था

बताया जा रहा है कि सीतो मांझी ने जब पत्नी की पीट-पीट कर हत्या की तब वह शराब के नशे में था। मृतका की मां ने बताया कि जब वह बेटी के घर पहुंची तो देखा की सीतो मांझा वहीं बैठा हुआ था। पूछने पर उसने बताया कि उसकी पत्नी सबके सामने डीजे पर डांस कर रही थी। यह देखकर उसे गुस्सा आ गया और फिर उसने हत्या कर दी। मां ने बताया कि वह बेटी को शादी के बाद विदाई देखने के लिए जगाने पहुंची थी। तब उसे यह बात पता चली। इसके बाद उसने पुलिस को इसकी खबर दी।

डांस की शौकीन थी पंचा देवी

मृतका की मां ने बताया कि उसकी बेटी डांस करती थी। यही वजह थी दूसरी महिलाएं उसे डांस करने के लिए कहती थी और उसके साथ डांस करना चाहती थी। शादी विवाह में कौन नहीं नाचता गाता है, लेकिन यह बात उसके दामाद को समझ नहीं आई और उसने बेटी की हत्या कर दी। इधर गांव वालों ने कहा कि हत्या आरोपी सीतो मांझी सनकी मिजाज का आदमी है। वह हमेशा नशे में रहता है। उसने शराब के नशे में पत्नी की हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मामले में चरखापत्थर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार ने बताया कि एक शादी समारोह में पत्नी के डांस करने पर पति इस कदर नाराज हो गया कि उसने पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। .मृतका की मां के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया है।

Search

Archives