Home » दिवाली की सफाई में पड़ोसी के घर चला गया पानी, चला दी गोलियां, इलाज के दौरान एक की मौत
बिहार

दिवाली की सफाई में पड़ोसी के घर चला गया पानी, चला दी गोलियां, इलाज के दौरान एक की मौत

पटना। पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के धनोत में दिवाली की सफाई के दौरान पड़ोसी के घर पानी चला गया। इस पर पड़ोसी ने 6 राउंड फायरिंग कर दी। एक ही परिवार के तीन लोगों पर गोलियां चलाई गई, जिसमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही लोग उग्र हो गए। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी की दो बाइक और तीन ट्रैक्टर में आग लगा दी। आरोपी के घर में भी तोड़ फोड़ कर आग लगा दी गई। गुस्साये लोगो ने पुलिस को खदेड़ दिया। मौके पर कई थाने की पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया व आग बुझाई।

बताया जाता है कि धनौत निवासी शशिभूषण सिन्हा उर्फ कल्लू और पड़ोसी प्रवीण के बीच पानी गिराने को लेकर झगड़ा हो गया। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। इसी क्रम मे एक पक्ष द्वारा गोलीबारी कर दी गयी, जिसमें शशिभूषण, नवमी उर्फ झुनकुन व विक्की उर्फ अमित गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए एम्स ले जाया गया, जहां शशिभूषण (55) की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही लोग उग्र हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी की दो बाइक और तीन ट्रैक्टर में आग लगा दी। आरोपी के घर में भी तोड़-फोड़ कर आग लगा दी। सूचना पर पहुंची रूपसपुर पुलिस को खदेड़ दिया। थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि पानी गिराने को लेकर दो पड़ोसी मे मारपीट व गोलीबारी की घटना घटी है। तीन लोग जख्मी हुए। इलाज के दौरान शशिभूषण की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों द्वारा आरोपित के गाड़ी में आग लगा दी गई। घर मे भी तोड़-फोड़ कर आग लगा दी गई।