Home » करोड़ों की फैक्ट्री का मालिक बना बिजली चोर, एक करोड़ के बिल को 80 लाख तक पहुंचाया
बिहार

करोड़ों की फैक्ट्री का मालिक बना बिजली चोर, एक करोड़ के बिल को 80 लाख तक पहुंचाया

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में लोहा फैक्ट्री ने बिजली की चोरी कर एक करोड़ के बिल को 80 लाख पर पहुंचा दिया। बिजली विभाग की तरफ से 8 घंटे तक चली लगातार छापेमारी के बाद 3 करोड़ रुपये की बिजली चोरी का पता चला है। बिजली चोरी की वजह से विभाग को 17 प्रतिशत का लॉस हो रहा था।

जिले के मीनापुर प्रखंड के पानापुर में एक लोहा फैक्ट्री में करोड़ों की बिजली चोरी हो रही थी। 8 घंटे तक चली लगातार छापेमारी के बाद 3 करोड़ रुपये की बिजली चोरी का पता चला है। पानापुर ओपी में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। छापामारी में विद्युत अधीक्षण अभियंता सहित कई विद्युत अधिकारी शामिल थे।

कैसे मिली बिजली चोरी की जानकारी

ग्रिड से सीधा 33 केवी लाइन फैक्ट्री तक गई हुई है। इसके बाद भी फैक्ट्री संचालक द्वारा बाईपास करके बिजली चोरी कर रहा था। ग्रिड में लगे मीटरिंग यूनिट से बिजली चोरी का पता चला। काफी जांच पड़ताल के बाद पता चला कि अंडरग्राउंड माध्यम से बाईपास लाइन करके बिजली चोरी की जा रही थी। इस फैक्ट्री का पहले महीने में करीब एक करोड़ का बिल आता था। इसके बाद इसका बिल घटकर 80 से 85 लाख पर आ गया। हालांकि, बिजली चोरी करने पर विभाग को 17 प्रतिशत का लॉस हो रहा था।