Home » जमीन विवाद में जमकर मारपीट, तीन लोगों पर चाकू से वार, एक की हालत गंभीर
बिहार

जमीन विवाद में जमकर मारपीट, तीन लोगों पर चाकू से वार, एक की हालत गंभीर

बाजपट्टी (सीतामढ़ी)। बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पटदौरा गांव में जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। इस दौरान तीन युवकों को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। वहीं दो आंशिक रूप से जख्मी हैं। घायलों में पटदौरा निवासी बिल्टू राय के पुत्र नीरज कुमार, चंद्रलोक कुमार और विमलेश कुमार शामिल हैं। आनन-फानन में घायलों अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाजपट्टी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपित रौशन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इस संबंध में बिल्टू राय की पत्नी नगीना देवी ने थाने में प्राथमिकी कराई है। उन्होंने गांव के रौशन कुमार, वीरेंद्र ठाकुर, राजा कुमार और अभिषेक कुमार को आरोपित किया है। बताया जा रहा है कि आरोपितों ने उनके बेटे नवीन कुमार को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। चिल्लाने पर नवीन के छोटे भाई चंद्रलोक और ग्रामीण विमलेश पहुंचे तो उन पर भी चाकू से वार कर दिया। इस घटना में नवीन कुमार के पेट में चाकू लगा, जिससे उसकी आंत बाहर निकल गई। आनन-फानन इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। बाजपट्टी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपित रौशन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।