Home » आरा में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू ट्रक की टक्कर से हवा में उछला ऑटो, 4 श्रद्धालुओं की मौत
बिहार

आरा में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू ट्रक की टक्कर से हवा में उछला ऑटो, 4 श्रद्धालुओं की मौत

आरा। भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत पटना-बक्सर हाईवे पर शाहपुर बनाही अंडरपास के नजदीक गुरुवार की सुबह बेकाबू ट्रक ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाद ऑटो हवा में उछलकर सड़क के नीचे आ गया। पर सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतकों में तीन महिला और एक बच्चा शामिल हैं। घायलों का इलाज सदर अस्पताल आरा में चल रहा है। सभी मृतक और घायल पटना तथा हाजीपुर समेत अन्य जिले के बताए जाते हैं। हादसे का कारण अनियंत्रित परिचालन बताया जा रहा है।

Search

Archives