Home » गैंगस्टर आसिफ अली गिरफ्तार, नेपाली गर्लफ्रेंड से शादी कर नागरकिता लेने की फिराक में था
देश बिहार

गैंगस्टर आसिफ अली गिरफ्तार, नेपाली गर्लफ्रेंड से शादी कर नागरकिता लेने की फिराक में था

रक्सौल, पूच। भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाले मैत्री पुल के समीप से सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने गुरुवार की देर रात्रि में गैंगस्टर कुख्यात अपराधी शाकिर रेज़ा उर्फ़ आसिफ अली को गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय (बेतिया) कार्यालय 47वीं वाहिनी एसएसबी इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने दी।

बताया कि नववर्ष के भीड़ का लाभ लेकर नेपाल भागने के दौरान एसएसबी चेकपोस्ट पर एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया गया। इसके विरुद्ध बिहार के विभिन्न थानों के अलावा नेपाल में अलग-अलग धाराओं में शिकायत दर्ज है। बिहार पुलिस के दस अलग-अलग गंभीर आपराधिक मामले हैं।

एसएसबी अधिकारियों व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने उससे अलग-अलग करीब पांच घंटे तक पूछताछ किया, जिसमें बताया कि भारत और नेपाल के जेलों में पहले भी सजा काट चुका है। उसने यह भी बताया कि नेपाल में एक मनीषा गौतम नाम की गर्लफ्रेंड भी है, जिससे शादी कर नेपाल की नागरिकता लेने के फिराक में था, ताकि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर समय अनुसार भारत व नेपाल में शरण लेकर सुरक्षित रह सके।

कटिहार सहित बिहार के कई क्षेत्रों में दहशत

बताया कि प्रखंड के जाजा पंचायत में बीते अक्टूबर माह में व्यापारी रामप्रसाद राय पर गोली चलाने के मामले में कटिहार जिला के पैतृक गांव कदवा में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर ढोल- नगाड़े के साथ घर पर नोटिस चस्पा किया है। न्यायालय ने सख्त आदेश जारी किया है, जिसमें कहा है कि यदि वह सरेंडर नहीं करेगा, तो उसका घर भी नीलाम कर दिया जाएगा।

एसएसबी इंसपेक्टर श्री शर्मा और हरैया ओपी प्रभारी अनुज कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि कटिहार व अन्य क्षेत्रों में इसके नाम का दहशत है। वैज्ञानिक तरीके से जांच में काफी महत्वपूर्ण जानकारी मिली, जिसमे पता चला कि विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप्प चला रहा था। यह आठ सिम और तीन मोबाइलों का इस्तेमाल कर अपनी लोकेशन बार-बार बदल रहा था।

आरोपित के पास से मिले कई पहचान पत्र

सुरक्षा एजेंसियों ने लगातार इसके सभी नंबरों को सर्विलांस पर रख इसका लोकेशन लिया। लोकेशन मिलते ही तत्काल शहर के बार्डर पिलर संख्या 393 के समीप डंकन रोड, मिश्रा टोला मुहल्ला, सुंदरपुर, तुमड़िया टोला, नेपाली स्टेशन आदि क्षेत्र की घेराबंदी कर तीन संदिग्ध स्थानीय लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनसे मिली जानकारी के आधार पर एसएसबी को कार्रवाई में सफलता मिली है।

बताया कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया (राष्ट्रीय इस्लामी विश्वविद्यालय) दिल्ली का छात्र भी रह चुका है। इसके पास बारह विभिन्न पहचान पत्र मिले। जिसमें से केवल दो में इसका नाम शाकिर रेज़ा लिखा था, अन्य सभी पहचान पत्रों में आसिफ अली नाम लिखा था। मिली जानकारी के अनुसार बाहुबली है, जिसके बल पर राजनैतिक संबंधों के कारण यह अपनी पत्नी को मुखिया का चुनाव जिताने में कामयाब भी रहा था।

टीम में ये अधिकारी व जवान थे शामिल

इस स्पेशल आपरेशन टीम में उत्तम कुमार घोष (सहायक कमांडेंट), इंसपेक्टर मनोज कुमार शर्मा, सउनि अनिल कुमार शर्मा, हवलदार अरविन्द द्विवेदी, हवलदार हितेन्दर कुमार, हवलदार अजयवीर, कांस्टेबल इकबाल अहमद, गोजेर बनिया, कांस्टेबल चौ उजल मौन्ग्कंग, कांस्टेबल प्रणव राभा, कांस्टेबल ड्राइवर मंजीत सिंह, कांस्टेबल ड्राइवर मनोज कुमार, कांस्टेबल राजेश घोष, कांस्टेबल राजू सेन आदि शामिल थे।