Home » युवती के साथ गैंगरेप, बदहवास मिली पीड़िता, पुलिस को सुनाई आपबीती, तीन आरोपी हिरासत में
देश बिहार

युवती के साथ गैंगरेप, बदहवास मिली पीड़िता, पुलिस को सुनाई आपबीती, तीन आरोपी हिरासत में

बखरी (बेगूसराय)। बिहार के बेगूसराय में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। वारदात बखरी के परिहारा की है। पीड़िता खगड़िया जिले की रहने वाली बताई गई है। पुलिस के अनुसार रात्रि गश्ती दल को गुरुवार की रात पीड़िता बदहवास हालत में मिली थी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया था। पुलिस अन्य आरोपियों को तलाश रही है।

जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय युवती खगड़िया जिले के बेलदौर थाना की रहने वाली है। घटना के आरोपी भी खगड़िया जिले के ही एक लाइनर समेत पांच लोग हैं। पुलिस ने लाइनर समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। युवती अपने एक रिश्तेदार के यहां परिहारा आई थी। रात में रास्ता भटक जाने के कारण वह आरोपियों के चंगुल में फंस गई, जबकि परिहारा पुलिस के मुताबिक युवती खगड़िया के ही एक युवक के साथ परिहारा आई थी। उसी युवक ने परिहारा के चार अन्य युवकों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। पांचों युवक गांव से बाहर एक डेरा पर युवती को ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

घटना के बाद पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर वहां से भाग निकली। बखरी खगड़िया मुख्य पथ पर पुलिस की रात्रि गश्ती दल को युवती बदहवास हालत में मिली थी। इस दौरान पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लाइनर समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने घटनास्थल से बिस्तर सहित अन्य साक्ष्यों को भी एकत्रित किया है। इधर, एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपितों से गहन पूछताछ की जा रही है। साथ ही बाकी बचे आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। उन्होंने बताया कि पीड़िता के घर वालों एवं बेलदौर थाने पुलिस से संपर्क कर इस संबंध में अतिरिक्त जानकारी ली जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल, सामूहिक दुष्कर्म की इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

Search

Archives