सीवान। रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में शनिवार की सुबह गेहूं के खेत से एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के सुभहाता निवासी ललन सिंह के बेटे शिवम कुमार उर्फ बम बम के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह एक प्रेम-प्रसंग का मामला है।
बताया जा रहा है कि वेलेंटाइन डे को लेकर उसकी प्रेमिका ने युवक को फोन कर घर बुलाया था। जहां दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लड़की के पिता सहित अन्य लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने उसके शव को खेत में फेंक दिया। जहां ग्रामीणों ने उसके शव को देख पुलिस को सूचना दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रेमिका, उसके पिता सहित चार अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है। घटनास्थल को संरक्षित कर लिया गया है और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।
जल्द होगा मामले का खुलासा
रघुनाथपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल टीम की जांच के बाद ही मृत्यु के सटीक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।