Home » कामख्या एक्सप्रेस की एसी बोगी में लूटपाट, आधे दर्जन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
देश बिहार

कामख्या एक्सप्रेस की एसी बोगी में लूटपाट, आधे दर्जन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

बख्तियारपुर- खुसरूपुर। पटना-मोकामा रेलखंड पर मंझौली के निकट गुरुवार की सुबह बदमाशों ने कामाख्या एक्सप्रेस 15623 डाउन की एसी बोगी ए 1 और बी 2 से तीन महिला यात्रियों का पर्स, बैग, मोबाइल लूट लिया। इस दौरान एक अन्य यात्री का मोबाइल छीनने के दौरान शोर मचाने पर बोगी के अन्य यात्री जाग गए। तभी सभी बदमाश ट्रेन को वैक्यूम कर रोककर फरार हो गए।

पीड़ित यात्रियों का बयान किया गया दर्ज

इस बीच मिली सूचना पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी लोकेश कुमार, चक्रपाणि कुमार तथा जीआरपी प्रभारी कंचन कुमारी घटनास्थल के लिए रवाना हुए। ट्रेन को बख्तियारपुर में रोककर पुलिस ने छानबीन की और पीड़ित यात्रियों का बयान दर्ज किया। असम की महिला यात्री सुमिता मिश्रा के फर्द बयान को बख्तियारपुर रेल पुलिस ने प्राथमिकी के लिए रेल अपराध नियंत्रण केंद्र खुसरूपुर भेज दिया।

ट्रेन में कोई एस्कॉर्ट पार्टी नहीं थीः यात्री

ट्रेन में घटना को लेकर बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। यात्री ट्रेन में हुई घटना को पुलिस की लापरवाही बता रहे थे। यात्रियों का कहना था कि ट्रेन में कोई एस्कॉर्ट पार्टी नहीं थी। बाद में आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक सुबोध कुमार के विशेष सुरक्षा में ट्रेन को न्यू बरौनी स्टेशन तक पहुंचाया गया।

रेल पुलिस ने मामले को लेकर धारा 379, 356 भादवि के तहत अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जाता है कि अपराधियों की संख्या आधा दर्जन के करीब थी और ये सभी पटना में ही ट्रेन में सवार हुए थे। सभी बदमाश हथियार से लैस बताए जा रहे हैं। मामले की छानबीन में आरपीएफ एवं रेल पुलिस संयुक्त रूप से जुटी है। अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।