Home » हवलदार के बेटे की गोली मारकर हत्या, सीने में मारी तीन गोली, एक गिरफ्तार बाकी फरार
बिहार

हवलदार के बेटे की गोली मारकर हत्या, सीने में मारी तीन गोली, एक गिरफ्तार बाकी फरार

बिहार। भोजपुर में एक हवलदार के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। परिजनों ने इस हत्या का आरोप उसके दोस्तों पर लगाया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के चंदवा बांध स्थित दलपतपुर नदी के पास की है। मृतक मूलरूप से बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत अरख गांव निवासी नागेन्द्र सिंह का पुत्र ओमकेश सिंह (18) था, जो वर्तमान में आरा के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत उमानगर मुहल्ला स्थित किराये के मकान में पूरे परिवार के साथ रहता था।

मामले में  परिजनों का कहना है कि ओमकेश सिंह पिछले शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। सोमवार को उसका शव नगर थाना क्षेत्र के मझौआ बांध स्थित दलपतपुर नदी के गहरे पानी से चोकर के बोरे में बंद मिला है। मृत युवक के शरीर पर गोली लगने और चेहरा के साथ पूरे बॉडी पर जले के निशान हैं, जिसको लेकर पुलिस का कहना है कि मृतक को उसके दोस्तों ने तीन दिन पहले घर से बहाना बनाकर बुलाया। फिर उसे सुनसान जगह ले जाकर तीन गोली मारी। फिर उसके चेहरे और शरीर पर पेट्रोल या शराब छिड़क कर उसे जला दिया। फिर बदमाशों ने चोकर के बोरे में शव को बांधकर नदी के गहरे पानी में फेंक दिया।

दोस्त ने खोला राज 
मृतक के ममेरे भाई विकास कुमार ने बताया कि उनका भाई ओमकेश सिंह पिछले 24 तारीख को दोपहर एक बजे अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था। जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो घर के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। फिर परिजनों ने उसके लापता होने की सूचना स्थानीय थाना को दी। इस दौरान परिजनों ने ओमकेश के दोस्त सुमित का नाम बताया और कहा कि ओमकेश इसी के साथ घर से निकला था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुमित को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी। पुलिस की सख्ती के दौरान सुमित ने उसे मझौआ बांध के पास छोड़ने की बात बताई। करीब तीन दिनों तक खोजबीन के बाद आज उसका शव नदी के गहरे पानी में चोकर के बोरे से बरामद किया गया है।

पूछताछ के दौरान सुमित ने बताया कि ओमकेश का छोटी-छोटी बातों को लेकर उसके दोस्तों के साथ झगड़ा होते रहता था। इसी बात का खुन्नस उतारने के लिए उसे बुलाया लेकिन उस समय भी वहां उनके साथ झगड़ा हो गया। इसी आवेश में उन लोगों ने पहले ओमकेश की जमकर पिटाई की और फिर उसके सीने में तीन गोलियां दाग दी। गोली लगते ही उसकी मौत हो गई। फिर शव को छुपाने की नियत से उन लोगों ने शव को जलाकर बोर में बंद कर नदी में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।

Search

Archives