Home » कलकत्ता जा रही बस और हाइवा की भीषण टक्कर, 20 घायल, एक का सिर धड़ से अलग
बिहार

कलकत्ता जा रही बस और हाइवा की भीषण टक्कर, 20 घायल, एक का सिर धड़ से अलग

बोधगया । बोधगया के यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के सहदेव खाप के पास महारानी बस और हाइवा के बीच टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 20 लोगघायल हो गए। इसमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

शुक्रवार की रात करीब पौने दस बजे हसपुरा से कोलकाता जा रही महारानी बस की टक्कर हाइवा से हो गई। घटना में बस के मैनेजर सुबोध सिंह की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुबोध डोभी थाना क्षेत्र के सुगातोत के रहने वाले थे। टक्कर इतनी भयंकर थी कि मैनेजर का सिर धड़ से अलग हो गया। बस में सवार अखिलेश कुमार ने बताया कि बस गया से डोभी की तरफ जा रही थी। वहीं गिट्टी लदा हाइवा डोभी से गया की ओर आ रही थी। हाइवा गलत दिशा में थी। उससे बचने की कोशिश में महारानी बस के ड्राइवर ने जिस तरफ स्टेयरिंग घुमाई, हाइवा भी उधर आ गई। इसे दोनों में सीधी टक्कर हो गई।

Search

Archives