बिहार। यूपी में एसडीएम ज्योति मौर्य को लेकर चल रहा बवाल अभी थमा भी नहीं है कि इसी तरह का एक और मामला बिहार के वैशाली में सामने आया है। यहां लव मैरिज के बाद पति ने पत्नी को पढ़ा-लिखाकर शिक्षक बनाया, फिर प्रिसिंपल के साथ पत्नी अपने पति व दोनों बच्चों को छोड़कर फरार हो गई। यह पूरा मामला बिहार के वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के महीपुरा गांव का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम महीपुरा निवासी चंदन की उसकी बहन की ससुराल में सरिता नाम की युवती से मुलाकात हुई थी। कई बार मुलाकात व बातचीत के बाद दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे। दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। वर्ष 2010 में दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए शादी भी कर ली। उस समय सरिता 10वीं पास की थी। शादी के बाद पत्नी को आगे पढ़ाने व उसकी कामयाबी के लिए चंदन ने हर संभव प्रयास किया। पढ़ा-लिखाकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। दोनों से एक 12 वर्षीय बेटी व 7 साल का एक बेटा भी है।
0 प्रिंसिपल से हुआ प्यार
पढ़ाई-लिखाई के बाद वर्ष 2017 में सरिता ने टीईटी परीक्षा पास की और 25 फरवरी 2022 में समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी में स्थित एक स्कूल में बतौर शिक्षक नियुक्त हुई। काम करने के दौरान सरिता और स्कूल के पिं्रसिपल राहुल कुमार एक-दूसरे के करीब आ गए। दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और सरिता अपने पति व दोनों बच्चों को छोड़कर प्रिंसिपल के साथ फरार हो गई। मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद विद्यालय के प्रिंसिपल पर सरिता को बहला-फुसलाकर भगाने का केस दर्ज हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।