Home » आईएएस अनामिका के साथ शादी के बंधन में बंधे आईएएस प्रवीण, यूपीएससी में लहराया था परचम
बिहार

आईएएस अनामिका के साथ शादी के बंधन में बंधे आईएएस प्रवीण, यूपीएससी में लहराया था परचम

सरौन (जमुई)। यूपीएससी परीक्षा में आल इंडिया 7वां रैंक प्राप्त करने वाले आईएएस प्रवीण कुमार ने शादी रचा ली है। आईएएस प्रवीण की शादी आइएएस अनामिका के साथ हुई। अनामिका उत्तराखंड में प्रतिनियुक्ति पर एसडीएम हैं, जबकि वे बिहार के गोपालगंज की मूल निवासी हैं।

आईएएस प्रवीण वर्तमान समय में नालंदा जिले के हिलसा अनुमंडल में प्रतिनियुक्त पर एसडीएम हैं। शादी समारोह का आयोजन गोरखपुर में हुआ। यहां दोनों ही परिवार एवं समाज के लोग सहित बड़ी संख्या में वर एवं वधु के मित्र मंडली शामिल हुए। शादी संपन्न होने के बाद बुधवार को चकाई में वर-वधु अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

कई दिग्गज नेता और सांसद हुए शामिल

समारोह में बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, सांसद अरुण भारती, झाझा विधायक दामोदर रावत, देवघर विधायक सुरेश पासवान, पूर्व विधायक सावित्री देवी, झामुमो नेता ओंकारनाथ वर्णवाल समेत कई दर्जनों पदाधिकारियों ने शिरकत किया।

इसके अलावा मौके पर राजेश वर्णवाल, मोतीलाल वर्णवाल, सुमन वर्णवाल, मुन्ना वर्णवाल, विजय वर्णवाल रमेश वर्णवाल, राजीव वर्णवाल, राजीव वर्णवाल, दीनदयाल वर्णवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

यूपीएससी की परीक्षा में 7वीं रैंक हासिल की थी

विदित हो कि प्रवीण कुमार ने 2020 में आयोजित यूपीएससी की परीक्षा में 7वीं रैंक हासिल की थी। प्रवीण कुमार ने आईएएस बनने के लिए काफी संघर्ष किया है।

राजस्थान में आईएएस राजकुमार मीणा ने आईएएस भारती मीणा से रचाई शादी

राजस्थान के सुरतपुरा निवासी स्टेशन अधीक्षक रामकेश मीणा के बेटे आईपीएस राजकुमार मीणा की शादी भरतपुर जिले में हुई है। उनकी दुल्हन आईएएस हैं। दरअसल, भरतपुर के निठार निवासी सहायक अभियंता प्रकाश चंद मीणा की पुत्री आईएएस भारती मीणा के साथ उनकी शादी हुई। सबसे दिलचस्प बात यह रही कि यहां आईपीएस दूल्हे ने दहेज लेने से मना कर दिया। दोनों परिवारों ने मिलकर समाज में इस कुरीतियों को मिटाने का संदेश दिया है। शादी की परंपरा के मुताबिक जब दुल्हन को उपहार के रूप में दहेज देना था। तब दूल्हे आईपीएस राजकुमार मीणा के पिता रामकेश मीणा ने शगुन के रूप एक रुपए और नारियल लेकर शादी करने की बात कही। उन्होंने दहेज मुक्त शादी को बढ़ावा दिया।

Search

Archives